केडीए की जमीन पर निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स ढहा, 2 मजदूरों की मौत
कानपुर 20 जनवरी 2018 (सूरज वर्मा एवं विशाल तिवारी). जिले के एक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माणाधीन ढांचा गिरने से आज 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कानपुर के मॉल रोड स्थित नरौना चौराहा के पास कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की जमीन पर बन रहे एक व्यवसायिक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के मालिक ने बगैर सुरक्षा खुदाई शुरू करवा दी। जिससे मिट्टी का एक हिस्सा ढह गया जिसमें तीन मजदूर दब गए।
मलबे से निकाले गए तीनों मजदूरों में से 2 की मौत हो गई जबकि एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के बगल में केडीए की मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण हो रहा है। घटना शनिवार दोपहर की है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच जारी है।