कानपुर - तेज रफ्तार टैंकर ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर मौत
कानपुर 18 दिसम्बर 2017. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास नंबर 3 में डीजल भरा के जा रहे टैंकर ने अधेड़ उम्र के आदमी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर कल्यानपुर ने बताया कि तहरीर मिलने पर टैंकर चालक पर कार्यवाही की जायेगी।
जानकारी के अनुसार रामऔतार (75) पुत्र घसीटे लाल निवासी आवास विकास नंबर 3 के रहने वाले है। घर से सोमवार शाम 4 बजे अपने रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे। तभी पनकी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डीजल भरे टैंकर ने राम अवतार को टक्कर मार दी। जिससे रामऔतार की मौके पर ही मौत हो गई है। राहगीरों ने डायल 100 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने खुलासा टीवी को बताया कि तहरीर मिलने पर टैंकर चालक के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)