Breaking News

विधायक रौशन लाल के तत्वावधान में कामकाजी बैठक संपन्न, उपस्थित नवयुवकों ने थामा भाजपा का दामन

रायगढ़ 06 दिसंबर 2017 (रवि अग्रवाल). भारतीय जनता पार्टी के रायगढ़ नगर मंडल की कामकाजी बैठक दिनांक 06 दिसंबर भाजपा कार्यालय में रखी गई। बैठक में रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक रोशन लाल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विवेक रंजन सिन्हा, महामंत्री गुरविंदर घई एवम नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पंकज कंकरवाल मुख्यरूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश छपारिया ने की। 


कामकाजी बैठक में कार्यकर्ताओं को गुरविंदर, विवेक रंजन, पंकज, चंद्र प्रकाश, विकाश केडिया, सुषमा खलखो ने संबोधित किया। नगर निगम के द्वारा स्वच्छता के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये गए वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सराफ सराफ की कार्यक्षमता और उनकी शैली का मुक्तकंठ से प्रशंसा की और उन्होंने अपनी समाजिक दायित्व के निर्वाहन का श्रेय विधायक को दिया। उन्हें प्रेरक बताते हुए स्वच्छता अभियान और पर्यवारण के लिए पौध रोपण जैसे अभियान की सराहना की। जिला भाजपा उपाध्यक्ष ने अपने उदबोधन से कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर स्मार्ट कार्ड व मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने का कार्य किया जा रहा है उसके लिए कार्यकर्ताओं का अभिवादन व उत्साहवर्धन किया। विधायक रोशन लाल अग्रवाल ने अपने उदबोधन में डॉ रमन सिंह की सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनहितकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया, जिससे आने वाले चुनावों में भाजपा को जनसमर्थन मिले। 

बैठक में वार्ड नंबर 5 के युवकों ने भाजपा का दामन थामा - 
इस बैठक में रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक रोशन लाल अग्रवाल की सक्रियता और कार्यशैली से प्रभावित होकर वार्ड नंबर 5 नगर मंडल के जुझारु नवयुवकों ने भाजपा में जुड़कर अपनी आस्था व्यक्त की, जिनमें मुख्य रूप से राजेश दास, सूरज चौहान, सरजू दास, प्रवीण बघेल, पिंटू भास्कर, पंकज खूंटे, रमेश वासुदेव, सुजीत डोंगरे, सोनू खान, मनीष महंत, जैकी खान, आशीष बघेल उपस्थित हुए। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सुगमचन्द फरमानिया, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नंदलाल मोटवानी, आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अविनाश बेरीवाल, अजय सिंघानिया, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास केडिया, प्रदेश महिला मोर्चा की मंत्री सुषमा खलखो, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुलाम रहमान, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सपना सिदार, अजा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेश गोरख, पार्षद एल्डरमैन सीनू राव, अधिवक्ता शकुंतला चौहान, अय्यूब अली, बीना चौहथा, शरद, लालचंद, नितेश, चक्रधर, प्रमोद, सरबजीत, मनीष, सूरज, हर्षपाल, अनिल, राहुल, शशि भूषण, प्रशांत, लक्ष्मण, मुकदेव उपस्थित रहे। बैठक का संचालन शशि ने एवम आभार नगर मंडल महामंत्री ने किया।