Breaking News

किसकी होगी जीत किसकी होगी हार, सभी कर रहे दावे हजार

अल्हागंज 28 नवंबर 2017(अमित वाजपेयी). नगर पंचायत के चुनाव में चेयरमैन तथा सदस्य पद के सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा जोश चेयरमैन पद के प्रत्याशियों में है। यहां भाजपा, निर्दलीय तथा सपा प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय संघर्ष रहा है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी डा० राममूर्ती राठौर तथा सपा प्रत्याशी राजू शाह कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 


भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज एवं जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा, शाहबाद विधायक रजनी तिवारी तथा चुनाव प्रभारी रमाकांत मिश्रा, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह तथा पूर्व चेयरमैन चंद्रेश गुप्ता एवं भाजपा नेता अनिल गुप्ता एवं उनके पुत्र उदित गुप्ता ने डोर टू डोर वोट मांग कर भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा की विजय सुनिश्चित करने के पूरी कोशिश की है। वहीं डा० राममूर्ती राठौर के पक्ष में जिला पंचायत सदस्य रामकुमार राठौर  के साथ ही उनके पूरे परिवार ने दिन रात एक कर के मतदाताओं को प्रभावित करते हुए उनकी सहानुभूति भी बटोरी। 

डा० राममूर्ती राठौर ने भी भाजपा की टिकट मांगी थी। लेकिन टिकट ना मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडे। दूसरी तरफ सपा प्रत्याशी राजू शाह के पक्ष में सपा विधायक शरदवीर सिंह ने कड़ी मेहनत करते हुए मतदाताओं को उनके पक्ष में मोड़ने की पूरी कोशिश की। सभी प्रत्याशियों ने जात पात का भी खेल खेला। इसके अलावा सभी एक दूसरे के वोट बैंक में सेंधमारी करते हुए भी नजर आए। अब सभी को चुनाव परिणाम आने का इंतजार है सभी की धड़कनें​ तेज हैं।