कानपुर - बादशाहीनाका में पुलिस ने पकड़े 7 शातिर लुटेरे
कानपुर 08 नवम्बर 2017 (पप्पू यादव). थाना बादशाहीनाका अंतर्गत पुलिस ने आज 7 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एस.पी पूर्वी अनुराग आर्य ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया की मुखबिर की सूचना पर जानकारी हुई कि कुछ संदिग्ध लोग रेलवे रोड पर आ रहे है, जिनके पास भारी मात्रा में चोरी व लूट का सामान है।
पुलिस को जानकारी मिली तो इंस्पेक्टर बादशाहीनाका राजेश कुमार, मय हमराही फोर्स एस.आई अनिल सिंह, एस.आई इम्तियाज अहमद, प्रभारी निरीक्षक कलक्टरगंज सतेंद्र कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच टीम के उ०नि० त्रदीप यादव आदि ने घेरा बंदी कर 52 दुकान के समीप रेलवे रोड से रात्रि 2.15 पर 7 लुटेरों को दौडा का धर पकडा। पकड़े गए अभियुक्त ज़ाहिद उर्फ़ खूटी, राजू कश्यप उर्फ़ करिया, गुल्लू साहू, हिमांशू, फईम, शिवम एवं समीम को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा दिया गया। लुटेरों के पास से 7000 रूपये नकद, दो चांदी की थाली, 1 एलसीडी, 32 मोबाइल फोन, दो 12 बोर के देसी कट्टे, 2 घडी एवं 400 ग्राम चरस बरामद हुयी।