Breaking News

कानपुर - पनकी में छेड़छाड़ से क्षुब्ध छात्रा ने लगायी फांसी

कानपुर 13 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में शोहदे की छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी शोहदे की तलाश शुरू कर दी है। एसओ जे.पी सिंह ने बताया कि आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


पनकी के बरगदियापुरवा निवासी राजू कुमार की बेटी आरती (17) इंटर की छात्रा थी। परिवार में मां गीता, दो भाई अशीष और शिवम हैं। छात्रा को एक माह से घर के सामने रहने वाला अंकित कालेज आते-जाते छेड़छाड़ करता और दोस्ती करने को कहता। छात्रा ने 15 दिन पहले मां से युवक की हरकतों के बारे में पूरी बात बताई। मां ने परिजनों के साथ मिलकर अंकित के परिजनों से शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी युवक नहीं माना और उसकी हरकत बदस्तूर जारी रही। आरोप है कि छात्रा की अशलीली फोटो फेसबुक और वॉट्सअप पर अपलोड करने की धमकी दिये जाने पर मंगलवार को छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। खेत से घर पहुंची बुआ ने छात्रा का शव साड़ी से पंखे पर लटकता देखा। जिसके बाद परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों ने पूछताछ करते हुए तहरीर ली। एसओ जे.पी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।