Breaking News

कानपुर - पनकी पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कानपुर 26 अगस्‍त 2017 (महेश प्रताप सिंह ). डीआईजी/एसएसपी कानपुर नगर के द्वारा जनपद में हो रही अपराध की घटनाओं तथा लूट, वाहन चोरी, नकबजनी आदि के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घटनाओं के अनावरण करने के निर्देश दिए गये थे। उसी के अनुपालन में थाना पनकी ने आज एक युवक को लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।


डीआईजी के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम तथा सीओ कल्याणपुर के निर्देशन में बनी टीम ने थानाध्‍यक्ष पनकी जगत नारायण सिंह के नेतृत्‍व में उपनिरीक्षक रावेन्द्र कुमार मिश्रा मय हमराही अच्छे लाल, मिथिलेश शुक्ला ने 26 अगस्त को पनकी स्थित कपली तिराहे से अभियुक्त फरीद कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी बरुआ रसूलपुर थाना बरौर कानपुर देहात को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से बीते दिनों रतनपुर रोड से अनिल कुमार अवस्थी निवासी 235 सी ब्लाक स्वराज नगर पनकी की लूटी गयी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 78 बीपी 3120 बरामद की गई। अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने दो साथी गुड्डू कुरैशी व अमित करिया का नाम भी कबूला है। थानाध्‍यक्ष जगत नारायण सिंह ने खुलासा टीवी को बताया कि अभियुक्‍त के खिलाफ आवश्‍यक कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।