अपराधी ढूंढने की बजाये पत्रकार को ढूंढते फिर रहे हैं दरोगा जी
कानपुर 04 अगस्त 2017 (सूरज वर्मा). कानपुर पुलिस की सक्रीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिनों खुलासा टीवी पर सट्टा सम्बन्धी खबर चलने से नाराज स्थानीय थाने के एक दरोगा जी अपराधी ढूंढने के बजाये खबर चलाने वाले पत्रकार को ढूंढते फिर रहे हैं। पुलिस की दिखावटी धरपकड़ के बाद आज भी क्षेत्र में सट्टा एवं जुआ का कारोबार बदस्तूर जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों खुलासा टीवी पर सट्टा एवं जुआ खिलवाने सम्बन्धी एक स्टिंग आपरेशन की खबर प्रसारित की गयी थी। इस खबर से नाराज स्थानीय थाने के एक दरोगा जी खबर से इतने नाराज हो गये कि उन्होंने खबर प्रसारित करने वाले रिपोर्टर की तलाश आरम्भ कर दी और इसी कडी में चैनल के 2 पूर्व पत्रकारों पर को हड़का दिया। विचारणीय है कि सट्टा एवं जुआ खिलवाने वाले अपराधियों को पकडने के बजाये दरोगा जी का पत्रकारों के पीछे पडना ये साबित करता कि उनकी मंशा ठीक नहीं है। विदित हो कि पुलिस की दिखावटी धरपकड़ के बाद आज भी क्षेत्र में सट्टा एवं जुआ का कारोबार बदस्तूर जारी है।