Breaking News

जुआडियों ने किया पुलिस पर हमला, गिरफ्तार

कानपुर 18 अगस्‍त 2017 (विशाल तिवारी).  बीती 06 अगस्‍त 2017 को क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम को हैलट परिसर में जुआ की सुचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने तत्काल छापा मारा था। लेकिन जुआरियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था जिसमें ३ पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। अारोपी को पुलिस ने आज धोबी घाट से गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार अभियुक्त अल्लाहरक्खा पुत्र छिद्दन निवासी धोबी घाट जिसके पास से पुलिस को ३१५ बोर का एक तमंचा और ३१५ बोर का जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। दूसरा अभियुक्त सैफ पुत्र अहमद अली खान निवासी मकान नंबर ७ हैलट कैंपस व तीसरे अभियुक्त इरफ़ान अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी पीटीएस कॉलोनी कच्ची मढ़ैया स्वरुप नगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।