Breaking News

जालौन - पानी एवं शौचालय विहीन है कुठौन्द का बिजली घर

जालौन 13 जुलाई 2017 (महेश दीक्षित). कुठौन्द के 33 केवीए बिजली सब स्टेशन में हैण्ड पम्प खराब हो जाने के कारण पानी का भारी अभाव है। कोई शौचालय न होने से कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। इलाकाई लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि समस्या का निदान शीघ्र करवाया जाये।

 
कुठौन्द के 33 केवीए बिजली सब स्टेशन पर सुरक्षा में एक अवकाश प्राप्त फौजी लगा है। हैण्ड पम्प खराब होने के कारण पानी का भारी अभाव है। कोई शौचालय न होने से काफी समस्‍या होती है। सुरक्ष में तैनात रिटायर फौजी को बीते दिनों दस्त आना प्रारम्भ हो गया था जिससे उसे काफी परेशानियों  का सामना करना पडा। बताते चलें कि यहां से हदरुख फीडर,  बहादुर पुर फीडर, शंकरपुर फीडर, पेयजल संस्थान, बहादुरपुर बावली, दौलतपुर, जुगराजपुर आदि स्थानों को बिजली सप्लाई होती है। यहां 24 घंटे सुरक्षा रहनी आवश्यक है। यहां के कर्मचारियों ने लगाया कि हैण्ड पम्प खराब होने से पानी का भारी अभाव है। प्रधानमंत्री जी का शौचालय ऩिर्माण मिशन चल रहा है फिर भी अभी तक इस बिजली घर पर किसी प्रकार का शौचालय नहीं है। इलाकाई लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र निदान करवाया जाये।