कानपुर - पनकी रतनपुर कालोनी में रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के घर हुई लाखों की चोरी
कानपुर 30 जून 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कालोनी में बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों का माल पार कर दिया। मकान मालिक गर्मी की छुट्टी में पूरे परिवार समेत अपने पुराने घर रायबरेली गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के शिवचरण निवासी 480/1550 रतनपुर कालोनी में अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। शिवचरण हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर्ड हैं। बीती गुरुवार की देर रात चोरों ने इनके घर का ताला तोड़ कर लाखों का माल पार कर दिया। प्राइवेट चौकीदार ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और मकान मालिक को चोरी की सूचना दी। मकान मालिक शिवचरण ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में पूरा परिवार अपने पुराने घर रायबरेली गया था। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे कीमती साड़ियाँ, कपड़े, चांदी और सोने के आभूषण और 40,000 नगद चुरा ले गये हैं। पनकी एसओ जे.पी शाही ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।