कल से कानपुर में प्रारम्भ होगा अण्डर 17 क्रिकेट टूर्नामेन्ट
कानपुर 27 जून 2017. कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त एवं गुरु गोविंद सिंह क्रिकेट अकैडमी द्वारा आयोजित स्वर्गीय सरदार सुरेंद्र सिंह अंडर 17, T - 20 प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कल 28 जून को सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजन सचिव सुधीर शुक्ला ने दी।
इस प्रतियोगिता में ट्रायल और कैंप के बाद आठ टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक दिन दो मैच होंगे, पहला मैच 7 बजे से 10 बजे तक और दूसरा मैच 10 बजे से 1 बजे तक होगा। सभी मैच कलर टीशर्ट और सफेद बाल से होंगे। प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक दिन स्पोर्ट्स और राजनीति जुड़े विशिष्ट हस्तियां उपस्थित होंगी। यह जानकारी आयोजन सचिव सुधीर शुक्ला ने दी। इस मौके पर एकेडमी के प्रेसिडेंट गोपाल निगम, प्रतियोगिता के वाइस प्रेसिडेंट श्री अमरीश सिंह और एकेडमी के कोच संजय कटिहार, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।