कानपुर - पनकी में अवसादग्रस्त युवक ने फांसी लगायी
कानपुर 15 मई 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। परिजनों के अनुसार युवक बीमारी के चलते निराशा और अवसाद से ग्रस्त था। सूचना पर पनकी एसओ जे.पी शाही ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शिवम राजपूत (18) पुत्र राधे श्याम राजपूत निवासी 249 एफ ब्लाक पनकी ने आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, शिवम इन्टर का छात्र था। मृतक के पिता राधेश्याम ने बताया कि शिवम एक साल से अपने पैरों के कारण काफी परेशान रहता था। उसके पैर का तीन बार आपरेशन होने के बावजूद उनका पैर ठीक नहीं हो पाया था। जिसके कारण वह आगे की पढ़ाई भी नहीं कर पा रहा था। इसी के चलते वह काफी परेशान रहता था।
निराशा और अवसाद के कारण आज सुबह उसने रस्सी को कुंडे में फँसा कर फांसी लगा ली। परिजनों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पनकी एसओ जे.पी शाही ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया।