Breaking News

बहराइच में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया महिला पालीटेक्निक का शिलान्यास

बहराइच 17 अप्रैल 2017 (ब्यूरो खुलासा TV). बहराइच के पालीटेक्निक परिसर में ही महिला पालीटेक्निक का शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दीप जलाकर किया | प्रदेश सरकार द्वारा बहराइच में महिला पालीटेक्निक का तोहफा दिया गया है जो पालीटेक्निक परिसर में ही बनेगा।


शिलान्यास कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अति‍रिक्त मजिस्ट्रेट पंकज कुमार, भवन बनाने वाली कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण संस्था लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव यादव जी भी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया | उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण संस्था लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव यादव जी ने बताया कि भवन महिला पालीटेक्निक निर्माण के लिए सरकार द्वारा 10473.43 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है जिसमे 589.37 लाख रुपये कार्य के लिए अवमुक्त कर दिए गए हैं | भवन में एक प्रशासनिक भवन के साथ टाइप 1 टाइप 2 भवन और एक वर्कशाप तथा 60 छात्राओं के लिए एक छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा | निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य 2 वर्ष तय किया गया है |