अल्हागंज - चेयरमैन से कम्बल पाकर गरीबों के चहेरे खिले
अल्हागंज 09 जनवरी 2017. स्वर्गीय प्रयाग नारायण स्मृति धर्मशाले में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए नगर पंचायत चेयरमैन चन्द्रेश गुप्ता ने आज यहां कहा कि गरीबों और निराश्रितों कि सेवा करना सबसे बडा धर्म है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने की अपील भी की। कार्यक्रम में पाँच सौ गरीब और निराश्रितों को कम्बल बाँटे गऐ.
चेयरमैन ने यह भी कहा कि निराश्रित और गरीब दया का पात्र होता है। उन्हें दुत्तारे नहीं बल्कि उनको सम्मान और प्यार दें। उनका भी स्वाभिमान होता है। कार्यक्रम में पाँच सौ गरीब और निराश्रितों को कम्बल बाँटे गऐ। कम्बलों की व्यवस्था अनिल राईस मील के डाइरेक्टर तथा चेयरमैन पति अनिल गुप्ता के सौजन्य से कि गई थी। मौके पर मौजूद प्रेम नारायण मिश्रा, रामप्रकाश शुक्ला, मुन्नालाल गुप्ता, गिरिजा शंकर गुप्ता, डा० अरविन्द गुप्ता, डा० कविता गुप्ता तथा अनिल गुप्ता एवं स्वयं चेयरमैन चन्द्रेश गुप्ता ने कम्बल बाँटे।