भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी, दस करोड सदस्य बनायेंगे - शाह
बेंगलुरू । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के दुनिया की सबसे पार्टी बनने का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुये पार्टी सदस्यों की संख्या दस करोड तक पहुंचाने का आहवान किया। श्री शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उदघाटन करते हुये भाजपा के दुनिया की सबसे बडी पार्टी बनने की जानकारी दी जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही पार्टी दस करोड सदस्य बनाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी वित्त मंत्री अरूण जेटली और बाकी नेताओं की उपस्थित में श्री शाह ने मोदी सरकार के कामकाज की जमकर सराहना करते हुये कहा कि सरकार का दस महीने का शासन भ्रष्टाचार मुक्त रहा है और आम आदमी खासतौर से किसानों के हितों की रक्षा के लिये अनेक कदम उठाये हैं। उन्होंने भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध कर रही कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि इस पार्टी ने साठ साल के शासन में किसानों के लिये कुछ नही किया।
(वार्ता)