राहुल के मजाक पर कांग्रेस भड़की, मोदी पर साधा निशाना
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा राहुल गांधी की छुट्टी का मजाक उड़ाने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने मोदी पर लालकृष्ण आडवाणी सहित अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बेंगलुरु में जारी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
सुरजेवाला ने कहा, 'ऐसा लगता है कि वे वास्तविक मुद्दों पर गहन मंथन के बदले दिमाग खराब करने वाला सत्र चला रहे हैं। मैं उन्हें यह कहूंगा कि वे अपनी संस्कृति याद रखें और बड़ों का सम्मान करें।'
उन्होंने कहा कि 2002 में गुजरात दंगों के बाद जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने उन्हें राजधर्म याद दिलाया था तो आडवाणी ने ही मोदी को इतिहास के गर्त में खो जाने से बचाया था। उन्होंने कहा कि वाजपेयी उन्हें मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करना चाहते थे।
सुरजेवाला ने कहा, 'दिल्ली में स्थिर सरकार होने के कारण, यही मोदी अपने ही उद्धारक आडवाणी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को राजनीतिक इतिहास के राख के ढेर में बदल रहे हैं।'
उन्होंने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि वह विदेशों में रखे काले धन को वापस लाने के अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है। अमित शाह ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अपने संबोधन में भूमि विधेयक पर कांग्रेस के विरोध और राहुल गांधी की छुट्टियों पर तंज कसा था।
उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उसे अपने 'लापता' नेता को ढूंढ़ना चाहिए, न कि बीजेपी की कमियों को और वह भी जो कि उसमें हैं ही नहीं।'
गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले राहुल गांधी छुट्टियों पर गए हैं।और अभी तक कांग्रेस यह नहीं बता पाई है कि वह कहां हैं और सक्रिय राजनीति में कब वापस आएंगे।
(IMNB)