बहराइच - जिले में बर्ड फ्लू से निपटने को हाई अलर्ट जारी
बहराइच। बर्ड फ्लू के प्रकोप के चलते सीडीओ राकेश कुमार ने कलेक्टरेट सभागार की बैठक में पशुपालन, वन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आदेश दिया है । सीएमओ को अस्पताल समेत सभी सीएचसी व पीएचसी पर इलाज की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है ।
सीडीओ राकेश कुमार ने पशु चिकित्सा अधिकारी को कुक्कुट उत्पादन से जुड़े व्यापारियों व फार्म मालिकों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया । जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया गया है ।
(लोकनाथ त्रिवेदी - बहराइच)