Breaking News

संविधान में विश्वास करने वालों की वजह से हुआ शांतिपूर्ण मतदान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद से भाजपा ने किनारा कर लिया है। सईद ने जहां जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण मतदान का श्रेय सीमा के दोनों तरफ (गुलाम कश्मीर सहित) की जनता और अलगाववादियों को दिया है, वहीं भाजपा ने रविवार को कहा कि भारतीय चुनाव आयोग, भारतीय सेना और भारत के संविधान पर भरोसा करने वालों की वजह से चुनाव सफल रहा।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ' चुनाव आयोग और राज्य पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सहायता के अलावा जो लोग भारतीय संविधान में भरोसा करने करते हैं उनकी वजह से जम्मू - कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ। यह उल्लेख करते हुए कि जम्मू-कश्मीर के लोग राज्य को शांति एवं विकास के मार्ग पर आगे ले जाना चाहते हैं शर्मा ने कहा कि पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लागू करते हुए उनकी इन अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगी। चूंकि सरकार राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रही है इसलिए नई सरकार जम्मू-कश्मीर को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाना भी सुनिश्चित करेगी।

(IMNB)