मोदी से माफी मांगें नीतीश : रामविलास
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि नरेंद्र मोदी को आमंत्रित कर उनके सामने से प्लेट हटाना उनकी भूल थी और वह बेवजह केंद्र सरकार की आलोचना करते हैं।
रविवार को पटना पहुंचे पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा केंद्रीय बजट का स्वागत किए जाने से मुझे खुशी हुई है। अच्छा हुआ कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, क्योंकि अब उन्हें बिहार की जनता मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है। अगर वे मुख्यमंत्री नहीं बनते तो खुद को शहीद बताने लगते। उन्होंने मांझी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि क्या यही नीतीश कुमार का महादलित प्रेम है कि दिल्ली स्थित बिहार भवन में मुख्यमंत्री कक्ष को गंगा जल से धुलवाया जाता है। बजट में बिहार को एम्स का तोहफा किसी की मांग पर नहीं मिला है।
(IMNB)