Breaking News

प्रधानमंत्री के सूट की नीलामी की जांच हो : कांग्रेस

अहमदाबाद. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादास्पद सूट की हाई प्रोफाइल नीलामी की जांच की मांग की है। पार्टी का कहना है कि मोदी उसी तर्को के जरिए जवाबदेह हैं, जिसके जरिए उन्होंने पिछले साल तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की पेंटिंग्स की बिक्री पर सवाल उठाए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने कहा कि मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पेंटिंग की 1.80 करोड़ में हुई बिक्री पर सवाल खड़े किए थे। पटेल ने मोदी पर उनकी महत्वाकांक्षी परियोजना स्वच्छ गंगा मिशन के लिए भी हमला बोला। उन्होंने कहा, कुछ नेता इसे अपनी दागदार छवि को साफ करने के लिए हथकंडे के तौर पर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का यह सूट नीलामी में 4.31 करोड़ रुपये में बिका है। पटेल ने मोदी का नाम लिए बिना कहा, मैं किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निजी टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन उन्होंने ममता बनर्जी की पेंटिंग की नीलामी पर सवाल खड़े किए थे, इसलिए वह अब उन पर भी लागू होना चाहिए।

(IMNB)