Breaking News

शशि थरूर से 2 बार में 7 घंटे से लंबी पूछताछ

नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर मर्डर केस के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर से गुरुवार को दो बार में करीब 7 घंटों तक पूछताछ की गई । इस दौरान उनसे आईपीएल के बारे में भी कई सवाल पूछे गए। गुरुवार सुबह एक बार करीब पांच घंटों की पूछताछ के बाद देर शाम दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया।
यह पूछताछ रात करीब 12 बजे तक चली। थरूर से एसआईटी की पांच सदस्यीय टीम ने दो बार पूछताछ की। शाम को उनसे करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई। एसआईटी के सामने थरूर दोनों बार अपने वकीलों के साथ पेश हुए। सुबह एक दौर की पूछताछ के बाद शाम को फिर से बुलाने पर थरूर वसंत विहार स्थित एसआईटी के दफ्तर पहुंचे। पत्नी की रहस्यमयी मौत के मामले में थरूर से पिछले दो हफ्तों के भीतर यह तीसरी पूछताछ थी। गुरुवार को ही सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आगे की जांच के लिए सुनंदा का विसरा अमेरिका में एफबीआई की प्रयोगशाला को भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी के सदस्य एवं एक शीर्ष पुलिस अधिकारी एफबीआई को सुनंदा का विसरा का नमूना देने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक थरूर शुक्रवार को तिरुअनंतपुरम जा सकते हैं और उनके बयानों में विरोधाभास भी पाया गया। इसलिए इससे पहले उनसे कम से कम एक बार और पूछताछ की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार दिन में थरूर से आईपीएल संबंधों को लेकर पूछताछ की गई। इनमें सुनंदा पुष्कर के कोच्चि टस्कर्स टीम में 75 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी छोड़ने संबंधी सवाल भी शामिल रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुबह के समय हुई पूछताछ के बीच में थरूर ने एक बार ब्रेक भी मांगा। इसकी वजह उन्होंने बताई कि उन्हें इंडिया हैबिटैट सेंटर में एक कार्यक्रम में भाग लेना है। इससे पहले, थरूर सुबह साढ़े दस बजे सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे। उनके साथ कई वकील भी पुलिस स्टेशन पहुंचे। थरूर से डीसीपी पीएस कुशवाश और इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने पूछताछ की। फिर यहां से उन्हें एसआईटी के वसंत विहार ऑफिस ले जाया गया। पिछली बार भी थरूर से वसंत विहार ऑफिस में ही पूछताछ की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी ने थरूर से पिछली बार की गई पूछताछ का विश्लेषण कर नए सवाल तैयार किए हैं। इस बार पहले से 20 अधिक सवालों को पूछताछ में शामिल किया गया।

(IMNB)