Breaking News

डोनेशन के मुद्दे पर 'आप' को इनकम टैक्स का नोटिस

नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आम आदमी पार्टी को कथित फर्जी कंपनियों से डोनेशन लेने के मुद्दे पर नोटिस भेजा है। 'आवाम' नाम के एक एनजीओ ने आरोप लगाए थे कि आम आदमी पार्टी ने फर्जी कंपनियों से 2 करोड़ रुपये का चंदा लिया है।
डोनेशन मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 'आप' को नोटिस भेजकर 16 फरवरी तक जवाब देने को कहा है। यह नोटिस दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन पहले यानी 9 फरवरी को भेजा गया था। इसमें कहा गया है कि अगर तय समय सीमा के अंदर जवाब न दिया गया तो 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने कहा है कि पार्टी ने कुछ भी गलत नहीं किया है, ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस नोटिस का जवाब दे देगी। उन्होंने कहा, 'इस मामले की जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके। हम आईटी डिपार्टमेंट और फाइनैंस मिनिस्ट्री को जांच में पूरा सहयोग करेंगे।' गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी से अलग होकर बने ग्रुप आप वॉलनटिअर्स ऐक्शन मंच (AVAM) ने चुनाव से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में आरोप लगाया था कि 'आप' ने 4 ऐसी कंपनियों से 50-50 लाख रुपये का चंदा लिया, जिनका पता फर्जी है। वोटिंग से ठीक पहले यह मामला काफी उछला था।

(IMNB)