जेवीएम(पी) के 6 बागी विधायक बीजेपी में शामिल
नई दिल्ली। झारखंड विकास मोर्चा(प्रजातांत्रिक) के 6 विधायक दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए । इन विधायकों ने स्पीकर दिनेश ओरांव को लेटर लिखकर गुजारिश की थी कि उन्हें बीजेपी विधायकों की तरफ सीटें दी जाएं।
बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक हैं- हटिया से नवीन जयसवाल, चंदनक्यारी से अमर कुमार बाउरी, सिमरिया से गणेश गंजू, डाल्टनगंज से आलोक कुमार चौरसिया, सारठ से आर सिंह और बरकट्ठा से जानकी यादव। इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से बीजेपी के साथ सीटें दिए जाने की गुजारिश की थी, जिस पर स्पीकर ने कहा था कि वह संविधान और कानून के जानकारों से राय लेकर इस पर फैसला करेंगे।
विधायकों के बागी तेवरों को देखते हुए जेवीएम(पी) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ओरांव को लेटर लिखकर 4 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने 4 विधायकों को पार्टी से निलंबित भी कर दिया था।
मरांडी ने आज आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी उनकी पार्टी जेवीएम(पी) और कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है। पार्टी ने इस संबंध में राज्यपाल सैयद अहमद को ज्ञापन सौंप कर न्यायिक जांच कराने की भी मांग की है। हालांकि पार्टी के प्रतिनिधिमंडल की राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो सकी क्योंकि वह राज्यपालों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली गए हैं।
इस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी की राज्य इकाई के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा, 'बीजेपी कभी विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल नहीं रही है। बाबू लाल मरांडी को अपनी पार्टी का ख्याल रखना चाहिए जहां कई कार्यकर्ता और विधायक उन्हें अपने नेता के रूप में नहीं स्वीकार करते।'
(IMNB)