ओबामा के भारत दौरे से चिढ़कर पाक गवर्नर का इस्तीफा
लाहौर. अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा के भारत दौरे को दुनिया भारत की बढ़ती हैसियत के तौर पर देख रही है तो पाकिस्तान इससे परेशान है। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गवर्नर मोहम्मद सरवर ने ओबामा के ऐतिहासिक भारत दौरे से चिढ़कर इस्तीफा दे दिया है ।
सरवर को ओबामा दौरे में नवाज सरकार की कूटनीतिक स्तर पर नाकामी दिखाई दे रही है। उन्होंने शरीफ सरकार पर अमेरिका से अच्छे रिश्ते बनाने में असफलता का आरोप लगाते हुए गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया।
सरवर ने बुधवार की रात राष्ट्रपति ममनून हुसैन को अपना इस्तीफा सौंपा। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। नई नियुक्ति तक पंजाब असेंबली के स्पीकर राणा इकबाल कार्यवाहक राज्यपाल की भूमिका निभाएंगे।
सरवर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को पाकिस्तान लाने में नाकाम रहने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कड़ी आलोचना की थी। ओबामा के भारत दौरे के बाद सरवर ने कहा, 'ओबामा का भारत दौरा पाकिस्तान सरकार की नाकामी है।'
ओबामा का भारत का दूसरा दौरा पाकिस्तान की विदेश नीति के मोर्चे पर बड़ी नाकामी है। पाकिस्तान अमेरिका के शीतयुद्ध के समय का साथी है। सरवर की ओर से आलोचना किए जाने से शरीफ परेशान हुए थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने उसने स्पष्टीकरण मांगा था। सरवर ने स्पष्टीकरण देने की जगह इस्तीफा देना पसंद किया।