ISIS ने दी ओबामा का सिर काटने की धमकी
नई दिल्ली।
आतंकी संगठन आईएसआईएस ने विडियो जारी करके अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को वाइट हाउस में घुसकर उनका सिर कलम करने की धमकी दी है। अमेरिका को मुस्लिम प्रांत में तब्दील करने की धमकी भी दी गई है।
विडियो में धमकी दे रहा आतंकी इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल में घुटने के बल झुके एक कुर्दिश सैनिक के पास खड़ा है, जिसका विडियो के अंत में सिर कलम कर देता है। कुर्दिश सैनिक का सिर कलम करने से पहले आईएसआईएस का आतंकी कुर्दिश में एक संदेश भी देता है, विडियो में इसका सबटाइटल अरबी में दिया गया है। 26 जनवरी को जारी विडियो में जो कुछ भी कहा गया है, उसका मध्य-पूर्व मीडिया रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा किए गए अनुवाद के मुताबिक, आतंकी अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी देता हुए कहता है, 'ओबामा, हम अमेरिका पहुंचेंगे और यह जान लो कि तुम्हारा सिर वाइट हाउस में ही कलम करेंगे। इसके बाद अमेरिका को मुस्लिम प्रांत में बदल देंगे।'