फिरोजाबाद - युवक की हत्या कर शव झाडियों में फेंका
फिरोजाबाद। जिले में लगातार हो रहे अपराधों को देखते हुये लगता है कि अपराधियों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है।जनपद में लगातार बढ रही आपराधिक घटनाओं से एैसा प्रतीत होता है कि अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। आज सिरसागंज में बेखौफ हत्यारों ने दिन दहाडे युवक की हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिरसागंज क्षेत्र के अन्तर्गत टीचर कालोनी में रहने वाले सुनील कुमार सिरसागंज में ही फोटो की दुकान करते हैं। सुनील कुमार का बीस वर्षीय पुत्र प्रवीन उर्फ मोनू अपने पिता के साथ दुकान में हाथ बटाता था । मोनू दोपहर को दो बजे घर से दुकान पर जाने की बात कहकर गया था लेकिन वह दुकान पर नहीं पहुंचा। सुनील कुमार को परिचितों से सूचना मिली कि उनके बेटे की हत्या कर शव को करहल रोड पर सडक किनारे फेंक दिया है। थाना पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। मोनू की हत्या की खबर सुनकर पूरे घर में मातम पसर गया।
(यश कुमार- फिरोजाबाद)