Breaking News

जेट फ्यूल से भी महंगा मिल रहा पेट्रोल

नई दिल्‍ली। शायद पहली बार इंडिया में पेट्रोल की कॉस्ट हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाले जेट फ्यूल (ATF) से ज्यादा हो गई है। ऐसा इस वजह से हुआ है क्योंकि सरकार ने पेट्रोल पर रिकॉर्ड एक्साइज ड्यूटी लगा दी है। दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कॉस्ट 58.91 रुपये प्रति लीटर है। दूसरी ओर, एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 52.42 रुपये प्रति लीटर है।
गौरतलब है कि ATF में पेट्रोल के मुकाबले कहीं ज्यादा ऑक्टेन होता है, साथ ही डिस्टिलेशन प्रोसेस में यह कहीं ज्यादा भारी हिस्सा होता है। पारंपरिक तौर पर ATF के मुकाबले हल्की क्वॉलिटी वाले पेट्रोल की कीमत कम होती है। लेकिन पिछले तीन महीने में लगातार चार दफा एक्साइज ड्यूटी में इजाफे से अब स्थिति उलट गई है। चार बार बढ़ोत्‍तरी के चलते एक्साइज ड्यूटी में कुल 7.75 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी अब तक के सबसे ऊंचे लेवल 16.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।