स्कूल बस ट्रेन से टकरायी, 6 बच्चों की मौत
मऊ । उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गुरुवार को एक
स्कूल बस की ट्रेन से टक्कर में 6 बच्चों की मौत हो गई और कम से कम 16
बच्चे गंभीर तौर पर घायल हो गए। यह हादसा सुबह के वक्त एक मानवरहित
क्रॉसिंग पर हुआ। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह आजमगढ़-वाराणसी
पैसेंजर ट्रेन वाराणसी की ओर जा रही थी। इसी वक्त बच्चों को लेकर जा रही
स्कूल बस मऊ के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी। तभी इन दोनों वाहनों
की टक्कर हो गई।
नॉर्दर्न ईस्टर्न रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार
ने बताया कि हादसे में स्कूल बस का ड्राइवर भी घायल हो गया था, सभी घायलों
को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हादसे के वक्त सुबह काफी कोहरा था जिसकी वजह
से यह दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक बस में 20 से ज्यादा बच्चे मौजूद
थे।