फाइव स्टार होटलों जैसे चमकेंगे रेलवे स्टेशन
नयी दिल्ली। रेलवे ने स्वच्छता अभियान को ठोस रूप देते
हुए स्टेशनों में साफ सफाई के नये कडे़ मानक तय कर दिये हैं। रेलवे ने ए1 एवं ए
श्रेणी के पचास स्टेशनों पर चमक, धूल, दुर्गन्ध और दाग धब्बों के आधार
पर सफाई की रेटिंग करने का फैसला किया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु की इस पहल के तहत प्रत्येक स्टेशन पर
एक अधिकारी की नियुक्ति होगी जो साफ सफाई के लिए जिम्मेदार होगा जिसके पास
लोक स्वास्थ्य प्रबंधन का डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य होगा।