Breaking News

बोडो उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा भूटान


गुवाहाटी। असम में एनडीएफबी (एस) द्वारा आदिवासियों के नरसंहार की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भूटान सरकार से बात की है जिसने उग्रवादी गुट के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भूटान सरकार से बात की है और भूटान ने भी उन्हें उग्रवादी संगठन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह ने कल रात सुषमा स्वराज से बात की थी और इस संबंध में तत्काल भूटान के अधिकारियों से बातचीत करने का आग्रह किया था। समझा जाता है कि एनडीएफबी ने भारत-भूटान सीमा पर घने जंगलों में अपने कुछ ठिकाने बना रखे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जब भी सुरक्षाबल एनडीएफबी के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करते हैं तब वे भागकर भूटान के क्षेत्रों में छिप जाते हैं जिस वजह से उनका पता लगाना कठिन हो जाता है। वर्ष 2003-04 में भूटान ने उल्फा के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाकर वहां अपने देश में उसके सारे ठिकानों को नष्ट कर दिया था।