Breaking News

पाकिस्‍तान - सैनिक स्कूल में 132 बच्चों की हत्या

पाकिस्‍तान। भारी हथियारों से लैस तालिबानी आत्मघाती हमलावरों ने एक सैनिक स्कूल में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं जिससे 141 लोगों की मौत हो गयी जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं।पाकिस्तानी सेना ने बताया कि इनमें से 132 स्कूली बच्चे हैं। पाक आर्मी ने कहा कि इस हमले में शामिल सभी सात आतंकी मारे गए हैं।
हमले में जख्मी बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मंगलवार देर शाम पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता असीम बाजवा ने पेशावर में कहा, ' इस आतंकी हमले में 132 बच्चे और 9 स्कूल स्टाफ मारे गए हैं। सातों हमलावर आत्मघाती थे। इसमें कई लोग जख्मी भी हुए हैं। हमलावरों ने स्कूल में घुसते ही बम से हमला शुरू किया था। जो बच्चे भागने में सफल रहे उन्होंने कहा कि हमलावरों ने क्लास रूम में जाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। स्कूल बच्चों के खून से लहूलुहान हो गया। चारों तरफ लाशें पड़ी थीं। एक स्थानीय महिला ने बताया कि उसकी दोस्त की बेटी इसलिए जिंदा बच गई क्योंकि उसके कपड़े खून से सने थे। ऐसे में आतंकियों को लगा कि वह भी मर चुकी है। इस हमले की निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबमा ने कहा कि एक बार फिर आंतवादियों ने अपनी नीचता साबित की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा कि हमला आतंक और कायरता के रूप में जाना जाएगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को फोन कर शोक संवेदना प्रकट की। मोदी ने शरीफ से कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ खड़ा है।