Hollywood फिल्म ने 6 दिन में कमाये 7.5 अरब
नई दिल्ली। डायरेक्टर पीटर जैक्सन की फिल्म 'द होबिट: द बैटल ऑफ द फाइव
आर्मीज' ने लगभग साढ़े सात अरब रुपए का बिजनेस कर विदेशी बॉक्स ऑफिस को
हिला कर रख दिया है। यह फिल्म अभी तक 117.6 मिलियन डॉलर (लगभग 7.46 अरब
रुपए) बटोर चुकी है।
न्यूजीलैंड, जापान, मैक्सिको, रूस समेत 38 देशों में यह फिल्म 11 दिसंबर को
रिलीज हो चुकी हैं, वहीं अमेरिकी सिनेमाघरों में फिल्म कल रिलीज होगी।
यानी अभी फिल्म के कलेक्शन में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। द होबिट ने सबसे ज्यादा कमाई जर्मनी में की है। जर्मनी में इस फिल्म ने अभी
तक 19.5 मिलियन डॉलर, ब्रिटेन में 15.2 मिलियन डॉलर, फ्रांस में 14.5
मिलियन डॉलर और रूस में 13.4 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। यह फिल्म वॉर्नर
ब्रदर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।