धूम-धाम से मनाया गया इन्दिरा गांधी का जन्म दिन
उन्नाव। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का जन्म दिवस धूम-धाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष हसन वासिफ ने कहा कि इन्दिरा जी जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति वाली प्रधानमंत्री के रुप में जिस तरह से अपने कार्यकाल में विश्व के मानचित्र में हिन्दुस्तान का नाम रोशन किया है वह अद्वितीय है। उन्होंने यह भी कहा कि कि इन्दिरा जी जैसी हस्ती आज हमारे बीच में भले ही न हो लेकिन देश की एकता एवं अखण्डता का उनकी मजबूत मिशाल पूरे हिन्दुस्तान के जन-जन में हमेशा जीवन्त रखेगी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष वीरप्रताप सिंह, कमल तिवारी, तारिक मसूद खान, राज कुमारी जायसवाल, कृष्णपाल सिंह यादव, पुततीलाल वर्मा, राजीव रतन राजवंशी, राकेश द्विवेदी, कृपाशंकर बाजपेई, शिवनन्दन सिंह, कन्हई लाल कुरील, विजय शंकर त्रिपाठी, रामपाल सिंह, मंगल सिंह, बोधराज सिंह, राम किशोर पाल, प्रेम शंकर बाजपेई, शिव कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, अशोक सिंह चैहान, जय सिंह रावत, मो0 सलीम खाँ, अमित शुक्ला, अजय श्रीवास्तव एडवोकेट, अनूप कुमार मेहरोत्रा, संजय निगम आदि लोग उपस्थित रहे।