कोलकाता में NIA दफ्तर के बाहर ब्लास्ट
कोलकाता। कोलकाता में
एनआईए कैंप ऑफिस के परिसर के बाहर एक धमाका हुआ जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह
धमाका बहुत छोटा था जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन संवेदनशील जगह की वजह
से इसकी गंभीरता बड़ी थी। हालांकि बाद में पता चला कि यह एक पटाखा जैसा था। सीआरपीएफ के डीजी दिलीप त्रिवेदी ने बताया, ‘यह धमाका नहीं था, एनआईए के कैंप के बाहर किसी ने पटाखा जैसा छोड़ दिया था।विदित हो कि नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सोमवार को
ही बर्द्धमान ब्लास्ट के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। अमजद शेख नाम का
यह संदिग्ध बर्द्धमान ब्लास्ट का दूसरा बड़ा साजिशकर्ता बताया जाता है।
एनआईए के अफसरों ने सोमवार को शेख से पूछताछ की।एनआई के मुताबिक पूछताछ में शेख ने बताया
कि 500 से ज्यादा लोगों का एक संगठन तैयार किया जा रहा है जो बांग्लादेश
में धमाके कर सके। एनआईए के मुताबिक जमात-ए-इस्लामी से जुड़े इस संदिग्ध ने
बताया, ‘हम भारत में 500 से ज्यादा लोगों का संगठन तैयार करना चाह रहे थे।
हम चाहते थे कि बांग्लादेश में धमाके करके शेख हसीना को गद्दी छोड़ने पर
मजबूर किया जा सके। जमात का इरादा बांग्लादेश में धमाके करना था। हमारे
निशाने पर भारत नहीं था।’