Breaking News

गरीबों के साथ खिलवाड़ हुआ तो हाथ काट देंगे : मांझी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया।उन्होंने कहा कि अगर इलाज में गरीबों के साथ खिलवाड़ हुआ तो वे दोषी का हाथ काट देंगे, भले ही इसके लिए उनके साथ कोई भी सितम क्यों न हो।
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि हम गरीब परिवार में पैदा हुए हैं, हमें पता है गरीब इलाज के लिए कहां जाते हैं। सरकारी डॉक्टर अगर अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाए तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि लोग हमें कमजोर समझते हैं। हम गरीब घर से हैं, बुद्धू हैं, लेकिन पीएमसीएच में गरीबों के साथ लापरवाही करने वाले डॉक्टरों को हम घर बैठा चुके हैं।मुख्यमंत्री ने अस्पतालों के कर्मचारियों व अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को वह घर बैठा देंगे। गौरतलब है कि दशहरा उत्सव के दौरान गांधी मैदान में मची भगदड़ के दो दिन बाद मुख्यमंत्री मांझी ने पीएमसीएच का निरीक्षण किया था। उन्होंने वहां के हालात को खराब कहा था। इसके बाद पीएमसीएच के अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया था और तीन विभागध्यक्षों और चार प्रोफेसरों का स्थानांतरण कर दिया गया था। मांझी पहले भी कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं। हालांकि देखा गया है कि एक दिन बाद वह ऐसे बयानों से पलट जाते रहे हैं।