आगरा के शेरगढ़ गांव में सांप्रदायिक तनाव
आगरा। आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र स्थित ससुराल से शेरगढ़ की एक महिला को शेरगढ़ के ही दूसरे समुदाय का एक युवक बहला फुसलाकर ले जाने के कारण शेरगढ़ में तनाव बढ़ गया। जिसके चलते
पीएसी तैनात की गई है।
मामला दो दिन पहले का है। एसएसपी ने दोनों समुदायों के मोहल्ले में जाकर हालात का जायजा लिया।
कुछ लोगों द्वारा इसे ‘लव जेहाद’ बताने से मामला और बढ़ा। बताया गया है कि
महिला की उम्र 40 साल है और उसके तीन बच्चे भी हैं।घटना की जानकारी मिलते ही शेरगढ़ में तनाव हो गया। पंचायत हुईं, अब युवक का परिवार गायब हो जाने से स्थिति और गंभीर हो गई है। रविवार को ही पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई थी। देर रात्रि एसएसपी
मंजिल सैनी, एसपी देहात शगुन गौतम और सीओ छाता अतुल श्रीवास्तव शेरगढ़
पहुंचे।महिला से जुड़े समुदाय के लोगों ने अधिकारियों से शीघ्र ही
महिला की बरामदगी की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सीओ
मांट राजेश सोनकर को शेरगढ़ में कैंप करने को कहा है। सीओ मांट के
नेतृत्व में पीएसी और पुलिस के जवानों ने सोमवार शाम दोनों समुदायों के
मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया और शांति बनाए रखने को कहा।