Breaking News

कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करें मोदी :यूएस

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी सितम्बर महीने में होने जा रही अमेरिका यात्रा से पहले 83 अमेरिकी सांसदों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोएनर से कहा गया है कि वह मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करें।
प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के वरिष्ठ सदस्य शेरमैन कांग्रेस के साथी सदस्यों टेड पोए और एनी फालेओमावेगा के साथ मिलकर इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि कांग्रेस का नेतृत्व मोदी को उनके आगामी दौरे के समय संयुक्त सत्र संबोधित करने के लिए आमंत्रित करे।शेरमैन ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे 82 साथी प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करने से जुड़े मेरे प्रयास के साथ जुड़े हैं। अमेरिकी सांसदों के इस पत्र में कहा गया है, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल सितम्बर के आखिर में वाशिंगटन का दौरा कर सकते हैं। भारत के साथ हमारे रिश्ते के महत्व को देखते हुए हम आपसे आग्रह करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाए। इन सांसदों ने पत्र में कहा कि हमारे पास अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंध को मजबूत बनाने का मौका है जिससे दोनों देशों को फायदा होगा। भारत एक विकासशील आर्थिक शक्ति है जो दुनिया में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। नई दिल्ली क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा में निर्णायक भूमिका निभाती है।