काटजू के खुलासे से उठा सियासी तूफान, संसद में हंगामा
नई दिल्ली। मद्रास उच्च न्यायालय में भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे एक न्यायाधीश की
नियुक्ति को लेकर छपी खबर पर अन्नाद्रमुक के हंगामे के कारण आज राज्यसभा
में प्रश्नकाल नहीं हो सका। राजधानी से प्रकाशित एक अंग्रेजी दैनिक मे
भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्केण्डय कार्टजू के मद्रास उच्च न्यायालय
में एक न्यायाधीश की नियुक्ति पर छपे लेख को लेकर आज अन्नाद्रमुक ने
राज्यसभा में जबर्दस्त हंगामा किया। इसके कारण सभापति डा हामिद अंसारी ने
पहले दस मिनट के लिए और उसके बाद फिर बारह बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
कर दी। कार्टजू तब मद्रास उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश थे। काटजू ने पूर्व की यूपीए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि
उन्होंने निजी फायदे के लिए एक भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त जज को प्रमोशन
दिया। काटजू ने ये आरोप भी लगाया कि यूपीए सरकार ने अपनी सरकार बचाने के
लिए ऐसा किया था। मार्कंडेय काटजू के इस दावे
के बाद कांग्रेस और डीएमके पर सफाई देने का दबाव बढ़ गया, लेकिन दोनों
पार्टियों ने इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया है। संसद के दोनों सदनों में
इस मुद्दे पर हंगामा हुआ है। राज्यसभा की बैठक शुरू होते ही एआईएडीएमके के
सदस्यों ने प्रश्नकाल निलंबित करने और जजों की नियुक्ति में राजनीतिक
हस्तक्षेप के मुद्दे पर चर्चा किए जाने की मांग की।