डीजीएमई ने कहा मरीजों का तुरंत शुरू करें उपचार
कानपुर। मेडिकल कालेज में हुए बवाल के बाद हुई डाक्टरों की हड़ताल की जानकारी पर
सोमवार को शहर आए डीजीएमई व विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने हैलट व अन्य
अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से स्थितियां जानी। उन्होंने
अस्पताल के अफसरों से तुरंत मरीजों का उपचार शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार सुबह डीजीएमई केके गुप्ता व विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा अरविंदम
भंट्टाचार्य जीएसवीएम मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां दोनों ने मेडिकल कालेज फैकल्टी
सदस्यों से हड़ताल समेत कई जानकारियां लीं। इसके बाद वह विशेष सचिव
चिकित्सा शिक्षा के साथ हैलट इमरजेंसी पहुंचे। वहां उन्होंने मौजूद
डाक्टरों से अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली। यहां से
वह बालरोग अस्पताल इमरजेंसी गए। वहां उन्हें स्टाफ नर्स भी नहीं मिलीं।
उन्होंने मरीजों के परिजनों से मिलने वाले उपचार का ब्योरा लिया। इसके बाद
वह हृदयरोग संस्थान गए। जहां उन्होंने ओपीडी और इमरजेंसी, आईसीयू का जायजा
लिया। उन्होंने हैलट में सीएमएस डॉ. एसबी मिश्रा व कार्डियोलाजी के निदेशक
से मरीजों को तुरंत उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए। उनके जाने के बाद
भी यहां की व्यवस्थाएं जस की तस रहीं। किसी भी अस्पताल में इलाज नहीं शुरू
हुआ।