Breaking News

टीईटी में 82 पर्यवेक्षक और 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

कानपुर। कानपुर शहर के 41 केंद्रों पर 22 और 23 फरवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में लगभग 35 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए बुधवार को एडीएम वित्त शत्रुघभन सिंह ने कानपुर विद्या मंदिर में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
बैठक में नकल विहीन परीक्षा के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 41 कलेक्ट्रेट और 41 शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की गई। साथ ही 41 केंद्र व्यवस्थापक  (प्रत्येक केंद्र पर एक) चार फ्लाईंग स्कवायड भी तैनात रहेंगे। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव मौजूद रहे। 22 फरवरी को जूनियर की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे 12:30 बजे तक 41 केंद्रों पर होगी। वहीं दूसरी पाली में 02:30 से 5:30 बजे तक जूनियर भाषा की परीक्षाएं पांच केंद्रों पर होंगी। 23 को प्रथम पाली में प्राथमिक परीक्षा छह केंद्रों में होगी और द्वितीय पाली में प्राथमिक भाषा एक केंद्र में होगी। परीक्षा में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती रहेगी।