Breaking News

मोदी के गढ़ में 'आप' की चुनौती कितनी दमदार?

गुजरात। गुजरात में  नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी ने उन्हें ललकारना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने रविवार से राज्य भर में झाडू यात्रा शुरू कर दी है जो 30 जनवरी को ख़त्म होगी।
पार्टी ने राज्य की सभी 26 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान पहले ही कर दिया है। ये यात्राएं अधिकतर ग़रीब इलाक़ों में निकाली जा रही है जहा पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष के अनुसार अब तक की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है। ग़रीब तबक़े के अलावा छात्र और युवा वर्ग भी पार्टी को समर्थन दे रहा है। लेकिन क्या भाजपा 'आप' को गंभीरता से ले रही है? क्या इस समय किसी भी पार्टी के पास नरेंद्र मोदी से उनके अपने सियासी अखाड़े में दंगल करने का साहस है? दूसरी तरफ 'आप' के प्रवक्ता आशुतोष कहते हैं कि वह राज्य में भाजपा को चुनौती देने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। मीडिया के अनुसार 'आप' की झाडू यात्रा को भाजपा गंभीरता से ले रही है जिसका उदाहरण है पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और एसएमएस भेजने की कोशिश को तेज़ी से आगे बढ़ाना।