कम पानी पीने से होता है मूत्राशय में संक्रमण
नई दिल्ली। सर्दियों में प्यास कम लगने के कारण कम पानी पीना मूत्राशय में जलन,
संक्रमण या अन्य बीमारियों का सबब बन सकता है। चिकित्सकों का कहना है कि यह
समस्या महिलाओं में विशेष तौर पर हो सकती है।
हर साल 15 प्रतिशत महिलाएं मूत्राशय शोथ से ग्रस्त होती हैं, इनमें भी आधी
महिलाओं को जीवन में कम से कम एक बार यह समस्या जरूर हुई होती है। पुरुषों
की तुलना में महिलाओं में मूत्राशय शोथ का जोखिम आठ गुना अधिक होता है। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले नोवा अस्पताल में स्त्री रोग एवं प्रसूति
विशेषज्ञ मालविका सभरवाल ने बताया, ''पुरुषों की तुलना में महिलाओं का
मूत्रमार्ग छोटा होता है, इसलिए उनमें मूत्राशय संबंधी बीमारियां होने का
खतरा अधिक रहता है। वैसे तो इन बीमारियों की जद हर आयुवर्ग की महिलाएं आ
सकती हैं, लेकिन नवविवाहिताओं और रजोनिवृत्ति के निकट पहुंच चुकीं महिलाओं
में यह समस्या होने का जोखिम अधिक होता है।