उत्तर प्रदेश: विहिप नेता की हत्या, टाण्डा में तनाव
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में अम्बेडकरनगर जिले के टाण्डा कस्बे में बुधवार देर रात
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) नेता राममनोहर गुप्ता की हत्या के बाद तनाव
पैदा हो गया है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वह अलीगंज चौराहा स्थित अपनी दवा की दुकान पर बैठे थे।
उन्हें
बुरी तरह घायल दशा में यूपी के टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर
जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर
दिया। इस घटना से समूचे टांडा नगर में सनसनी फैल गई। दुकानों के शटर खटाखट गिर गए।
आक्रोशित लोगों ने टांडा-फैजाबाद मुख्य मार्ग को अलीगंज में जाम कर
प्रदर्शन शुरू कर दिया है। घटना किसलिए और क्यों अंजाम दी, इस बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं
मिल पाई है। नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इससे पहले गत जुलाई में राममनोहर के चाचा और विहिप नेता रामबाबू गुप्ता की
हत्या कर दी गयी थी। इनके परिजनों ने हत्या के पीछे समाजवादी पार्टी के
स्थानीय विधायक अजीमुल हक उर्फ पहलवान का हाथ बताया है। रामबाबू की हत्या
के बाद कस्बे में कर्फ्यू लगाना पडा़ था। तनाव के मद्देनजर पूरे कस्बे को
छावनी में तव्दील कर दिया गया है। इस हत्याकांड की गूंज अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुई थी कि अब उनके भतीजे की हत्या कर दी गई।ा: