Breaking News

अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली में सरकार बनाने के दिये सकेंत

नई दिल्‍ली। दिल्ली में कांग्रेस से बिना शर्त समर्थन मिलने के बाद तमाम कयासों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पहली बार इस बात के संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी सरकार बनाने को तैयार है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 28 सीटें जीत कर राजनीतिक पारी का शानदार आगाज करने वाली केजरीवाल की पार्टी ने स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने को लेकर जनता से पूछने की कवायद शुरु की है। पार्टी इस बारे में दिल्ली के लोगों से राय ले रही है और केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली की 75 फीसदी से ज्यादा जनता यह चाहती है कि 'आप' सरकार बनाए। एक इंटरव्यू में केजरीवाल कहा, 'जनता चाहती है कि हम अब कर के दिखाएं।' साथ ही केजरीवाल यह भी मानते हैं कि सरकार बनाने से उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा होगा। आम आदमी पार्टी सरकार बनाने पर अपना फैसला सोमवार को सुनाएगी। केजरीवाल ने कहा, 'सरकार बनाने और हमारे द्वारा किए गए वादों को पूरा करने से 'आप' को लोकसभा चुनाव में बड़ा फायदा होगा।' यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने जा रही है केजरीवाल ने कहा, 'इस संबंध में अंतिम फैसला हफ्ते के अंत तक पार्टी की वॉर्ड स्तरीय मीटिंग के बाद लिया जाएगा, लेकिन जनता से भारी समर्थन और दबाव है।