बैंकों ने ग्राहकों को दिये सस्ते ब्याज पर होम लोन का सरप्राइज
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने अपने होम लोन ग्राहकों करने के अलावा होम लोन के वर्ग में भी बदलाव
किया है। बैंक अब 75 लाख रुपए तक के होम लोन पर को सरप्राइज दिया है। बृहस्पतिवार को स्टेट बैंक ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में 0.15 से लेकर
0.20 फीसदी तक की कमी कर दी।
यही नहीं, बैंक ने महिलाओं को ब्याज दरों में
0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा भी की है। इसी तरह
एचडीएफसी ने 75 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज दरें 10.25 फीसदी कर दी
हैं। एसबीआई और एचडीएफसी की नई दरें 20 दिसंबर से लागू होंगी। एसबीआई ने ब्याज दरों में कमी10.15 फीसदी और 75 लाख रुपए
से ज्यादा के कर्ज पर 10.30 फीसदी ब्याज लेगा। अभी तक बैंक 30 लाख रुपए पर 10.30 फीसदी और उससे ज्यादा के कर्ज पर 10.50 फीसदी ब्याज ले रहा था। महिलाओं
को होम लोन पर 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट के तहत 75 लाख रुपए पर उन्हें
10.10 फीसदी और 75 लाख रुपए से ज्यादा की राशि पर 10.25 फीसदी ब्याज देना
होगा। एसबीआई की तरह हाउसिंग फाइनेंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
(एचडीएफसी) ने भी होम लोन के लिए नए वर्ग बना दिए हैं। कंपनी अब 75 लाख
रुपए तक 10.25 फीसदी ब्याज लेगी। अभी तक 30 लाख रुपए तक के कर्ज पर
कंपनी 10.50 फीसदी ब्याज ले रही थी। ब्याज दरों में छूट की सुविधा 20
दिसंबर 2013 से 31 जनवरी 2014 तक के आवेदन पर ही नए ग्राहकों को मिलेगी।