कोर्ट ने तेजपाल को 12 दिन के लिए भेजा जेल
पणजी। तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को आज गोवा की सेशन कोर्ट ने 12 दिन के
लिए जेल भेज दिया। तेजपाल की चार दिन की पुलिस हिरासत की अवधि आज समाप्त
हो गई थी। तेजपाल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 376 (दुष्कर्म)
और 376 (2)(के) (पुरुष द्वारा उसके संरक्षण में पद का दुरुपयोग करते हुए
किसी महिला के साथ दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन पर धारा
341 (अनुचित अवरोध) और धारा 342 (अनुचित रोक) के तहत भी मामला दर्ज किया
गया है। तेजपाल को उनकी महिला सहकर्मी के साथ कथित दुष्कर्म करने के आरोप में 30
नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें पहले छह दिनों के पुलिस हिरासत में
भेजा गया था, जिसके बाद इसकी अवधि चार दिन और बढ़ा दी गई थी। पुलिस पीडित पत्रकार, तीन गवाहों और तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा
चौधरी का बयान दर्ज कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता अभी तेजपाल
को तोड़ने और उनसे अपराध कबूल करवाने में नाकाम रहे हैं। तेजपाल ने कथित रूप
से पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं को बताया है कि पीड़िता और उनके बीच चीजें
सहमति से हुई थीं।