संजय दत्त को राहत, पैरोल अवधि 14 दिन के लिए बढ़ी
मुम्बई। फिल्म अभिनेता संजय दत्त को राहत मिली
है। उन्होंने चिकित्सकीय आधार पर पैरोल अवधि बढ़ाने की मांग की थी जिसे
येरवदा जेल प्रशासन ने मंजूर कर लिया है। इस तरह से संजय दत्त की 14 दिन की
छुट्टी बढ़ गई है।
संजय दत्त ने जेल प्रशासन से 14 दिन की छुट्टी बढा़ने की मांग की थी जिसे
मंजूर कर लिया गया। उनके पैरोल की अवधि सोमवार को खत्म हो रही थी । संजय
दत्त ने खराब सेहत का हवाला देकर पैरोल बढ़ाने की अपील की थी। पिछली 1 अक्टूबर को संजय दत्त 14 दिन के लिए जेल से रिहा हुए थे। रिहा होने के बाद वह पुणे से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। संजय दत्त पर गैर कानूनी ढंग से हथियार रखने के कारण पांच वर्ष की सजा हुई है। वह पिछले 22 मई से जेल में बंद हैं।