Breaking News

विवाद सुलझाने को दुबई में मिलेंगे BCCI-CSA

नई दिल्‍ली। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर बीसीसीआई और हारून लोगार्ट के बीच समाधान की कोशिशें शुरू हो गई हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी लोगार्ट इस महीने के मध्य में बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल से दुबई में मिलेंगे।
दोनों के बीच मुलाकात में भारत के आगामी दौरे के लिए कार्यक्रम को लेकर उठे मतभेदों को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका ने जुलाई में टीम इंडिया के दौरे का जो कार्यक्रम जारी किया था, उसमें तीन टेस्ट के अलावा सात वनडे और दो ट्वंटी-20 मैच खेले जाने हैं। भारत का यह दौरा नवंबर के मध्य में शुरू होना है। लेकिन बीसीसीआई ने कार्यक्रम को लेकर कुछ आपत्तियां उठाई थीं। सीएसए ने कहा है ‌कि बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल और सीएसए के मुख्य कार्यकारी लोगार्ट दुबई में 16 और 17 सितंबर को होने वाली आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इस बीच पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने आनन-फानन में वेस्टइंडीज के भारत दौरे का कार्यक्रम भी तय कर दिया जो कि भविष्य दौरा कार्यक्रम में शामिल नहीं था। वेस्टइंडीज को भारत में 31 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच दो टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलने हैं। इस टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर अपना 200वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलेंगे।