कानपुर: केडीए लाया 6 आवासीय योजनायें
कानपुर। कानपुर के शहरवासियों को इस दिवाली तक खूब मकान, दुकान और प्लाट
मिलेंगे। केडीए ऐसी छह योजनाएं लाया है जिनकी लाटरी अगले दो महीने में होनी
है।
इसमें ईडब्ल्यूएस से एचआईजी और ग्रुप हाउसिंग प्लाट और दुकानें शामिल
हैं। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि जोन दो, तीन और चार में विभिन्न
योजनाओं में 1361 आवासीय, 56 व्यावसायिक और चार ग्रुप हाउसिंग के प्लाट
मिलाकर कुल 1421 प्लाट निकाले गए हैं। इसके अलावा कल्याणपुर-बिठूर रोड,
मैनावती मार्ग और जाजमऊ में सवा दो अरब रुपये की लागत से प्रस्तावित
अपार्टमेंट योजना ‘केडीए हाइट्स’, ‘केडीए ग्रींस’ और ‘जाजमऊ हाइट्स’ के
1406 फ्लैट के लिए भी टेंडर निकाले गए हैं जो अगले दो साल में तैयार होंगे।
अपर सचिव ने बताया कि कई आवासीय, व्यावसायिक व ग्रुप हाउसिंग स्कीमें पाइप
लाइन में हैं।